Mother Ganga: A River in Peril (Hindi) by motherganga

वर्ष 2048 में आप बनारस शहर के एक नौजवान किशोर हैं। गंगा नदी सूख चुकी है और गंगा माँ वापस स्वर्ग जा चुकी हैं जहाँ से वह आयी थीं। उनकी अनुपस्थिति में समुदाय बर्बाद हो गए हैं और अब चीजें सही करने की जिम्मेदारी आपके ऊपर है।

आसपास के स्थानीय लोगों की कहानियां सुनिए और अतीत का एक दरवाज़ा खोलिये। प्रदूषण खत्म करने में मदद करिये और गंगा माँ को वापस लाइए!